Saturday 23 November 2013

लिखूँगा तो बोलोगे की लिखता है ..........


आज एक ऐसे मुद्दे पे लिखने को मन कर रहा है जो मुद्दा नया नहीं है, पुराना है, पर  पुराना हो के भी नया है, पुराना इसलिए है क्योंकि इस मुद्दे पे बहुत सालों से बात होती आ रही है, वही मुद्दा नाम भी नहीं बदला इस मुद्दे का.. और नया इसलिए है क्यों कि इस मुद्दे के साथ हर दिन कुछ नयी कहानियाँ जुड़ती  चली गयी, इन् कहानियों को हम आम लोग अलग - अलग नाम  से जानने लगे, कभी बोफोर्स घोटाला ( 1980 - 1990 ),  , चारा घोटाला, सीडब्लूजी ( CWG ) घोटाला, पीडीएस ( PDS ) घोटाला, जीप घोटाला, 2 G  स्पेक्ट्रम ( स्पेक्ट्रम,) घोटाला, कोलगेट घोटाला ( 2004–2009 ), वीवीआईपी ( VVIP ) चॉपर हेलीकाप्टर घोटाला , रेलवे प्रोमशन कांड (  मई 2013  ) , कैश फॉर वोट कांड  ( cash for vote,22 जुलाई 2008 ) और न जाने ही कितने और नाम है इन कहानियों के, जो कि अब आए दिन सुने जाते हैं, पर मुद्दा एक ही हैं वही पुराना मुद्दा भ्रष्टाचार!!!! 
पर इससे  सब परेशान हैं कोई नहीं बचा इस  भ्रष्टाचार से किसी न किसी रूप में इस  भ्रष्टाचार ने सबको छुआ हैं.... चाहे वो कोई भी हो , पर इस  भ्रष्टाचार को कैसे दूर किया जाए.?? ये सबसे बड़ा मुद्दा हैं....
और इस भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए .शुरू हुई  टीम अन्ना हज़ारे की लड़ाई, पहले टीम अन्ना और फिर केजरीवाल कि भारतीय समाज और राजनीती में ऐसी एंट्री हुई कि एक बार लगा कि इस देश से करप्शन ही खत्म हो जाएगा l
मेरे कुछ दोस्त लोग भी मानने लगे थे कि अब वक्त आ गया हैं इस देश से भ्रष्टाचार के खात्मे का l बस कुछ ही दिनों कि देरी हैं, सब करप्ट जेल में होंगे, और फिर हमारा ये महान भारत और महान हो जाएगा, हर तरफ सिर्फ होगी तरक्की इस महान देश कि जिस पे हम नाज़ करते हैं, क्योंकि सभी करप्ट जेल में होंगे, जनलोकपाल का राज होगा आम आदमी कि बात सुनी जायेगी क्योंकि सत्ता आम आदमी पार्टी के हाथ में होगी, किसी को भी  घंटो लाइन में नहीं  लगना पड़ेगा चाहे बिजली का बिल जमा करना हो या रेल का टिकट करना हो, सब कुछ जल्दी हो जायेगा कोई घूस नहीं मांगेगा, स्टूडेंट्स को कॉलेज में जल्दी दाखिला मिल जाएगा, डोनेशन की सिरदर्दी नहीं होगी  l सही कह रहा हूँ न क्योंकि जब केजरीवाल जी होंगे तो कुछ ग़लत तो होने नहीं देंगे, और यदि  उनका कोई भी  नेता  ग़लत काम करता हैं तो  उसे वो जेल में डाल देंगे, वाह केजरीवाल जी वाह!!!!!!!! सलाम करने को मन करता हैं आपको l
 करप्शन खत्म हो जाएगा यह सुनकर मैं भी खुश होता था, पर विश्वास नहीं होता था,  ऐसा होगा अन्ना, केजरीवाल कि अगुवाई में, अन्ना  ने अनसन किया, सरकार के साथ बहुत जुबानी, कागज़ी और भरोसे कि लड़ाई लड़ी और इस लड़ाई से क्या मिला आप सब को पता हैं.. खैर!!!!!!!
अन्ना कि छोड़िये केजरीवाल पर आते हैं, केजरीवाल जब बोलते हैं तो सुनने वालों को ऐसा एहसास दिलाते हैं कि सतयुग में राजा हरिश्चंद्र और कलयुग में केजरीवाल, बस धरती पर 2 ही ईमानदार आए  और बाकी सब.....
बाकी सब का कौन क्या हैं ये तो  केजरीवाल जी के पास डेटा तो हइये है , ऐसा मैं नहीं केजरीवाल जी खुद ही बोलते हैं जब वो किसी कि पोल खोलते हैं मीडिया के सामने तो लंबी लिस्ट बना के खोलते हैं सबका बही खता खोल देते है, भाई लोग बच के रहना  ईमानदारी और बेईमानी का ठपा इनके पास है, जिसपे पे भी वो ठपा लगा देंगे वो  ईमानदार हो जाएगा या बेईमान l केजरीवाल जी कुछ ग़लत तो नहीं कहा न मैंने..
 केजरीवाल जी पर ये क्या आप के  ही पार्टी के कुछ लोगो ने ये ठपा आप कि आम आदमी  पार्टी पे ही लगा दिया, कौन सा ठपा ये तो  आप भी समझते ही होंगे न, वो मीडिया सरकार के स्टिंग ऑपरेशन कि विडिओ में जो कुछ भी दिखाया गया क्या है वो..? ये सवाल आम आदमी पार्टी के सदस्ये नहीं बल्कि आम आदमी पूछ रहा है आप से,क्योंकि आप ने ही ये पार्टी आम लोगों के लिए बनाई थी ..दीजिएगा जवाब फुर्सत से  डेटा निकाल के !!!!!!!
आप जवाब दे या न दे पर आम आदमी 4 दिसंबर को जवाब जरुर देगा मेरा इशारा किधर है आप समझ रहे होंगे.... खैर केजरीवाल जी हमे माफ़ करना यदि आप को कुछ भी बुरा लगा  हो तो,  पर  मुद्दा ही ऐसा था, जो आप भी उठाते है, पर  आप कि सोच अलग है उस मुद्दे पे, पर ये मुद्दा सबका है और सबकी सोच भी अलग - अलग है... आप कि सोच भी बहुत अच्छी है, पर अब इस स्टिंग के बाद आप पे भी शंका होती है... केजरीवाल जी दूर करिए इस शंका  को...
बाकी किसी को मेरी बात से ठेस लगी  हो तो  क्षमा चाहता हूँ, पर क्या करुँ आम आदमी पार्टी पे कुछ आरोप लगे है, और मैं भी तो एक आम आदमी ही हूँ इसलिए मैंने अपनी आम सीधी सी  सोच रखी है ... क्योंकि और लिखूँगा तो बोलोगे की लिखता है ..........
आपका
कृष्णा नन्द राय