Saturday 6 September 2014

सरकार को 100 दिन........

अच्छे दिन का सपना और देश नहीं झुकने दूंगा का भरोसा दिलाकर मोदी ने देश को उम्मीद के रथ पर सवार कराया l गहन निराशा में डूबे अवाम को मोदी एक जादूगर की तरह नज़र आए l विरोधियों के तमाम प्रहारों के बावजूद आलम यह रहा की मोदी आए, मोदी छाए, और मोदी जीत भी गए l तीन दसक के बाद इतना किसी को बहुमत मिला, इसके साथ ही जब मोदी ने सत्ता संभाली तो करोड़ों लोगो की आकांशा उम्मीदों को पूरा करने का दबाव भी आया l सपनो की दुनिया से हकीकत की ज़मीन पर उतरे मोदी ने पीएम बनने के बाद दिल्ली को नज़दीक से देखा l शब्दों के संसार से बाहर विशाल चुनौती के बीच मोदी सरकार ने 100 दिन पुरे  किए... सरकार के कुछ फैसले खूब पसंद आए तो कुछ लोगो को अच्छे दिन अभी दूर लग रहा है l हालांकि पांच साल का लाइफ टाइम रिचार्ज लेकर आई सरकार को 100  दिन का समय पर्यापत नहीं कहा जा सकता, लेकिन एक पुरानी कहावत है की उगते हुए सूरज को देख कर दिन का अंदाजा लगाया जा सकता है l
मोदी ने अपनी सरकार का एक महीना पुरे होने पर कहा था की उन्हें आलोचकों ने हनीमून पीरियड भी नहीं  दिया l यह सही है की 100 दिन का वक़्त सरकार के काम को पूरी तरह बदलावों ला देने के लिए कम है...
सरकार ने क्या किया :-
ब्लैकमनी पे sit का गठन
सार्क देशो के नेताओ को बुलाया
वर्क कल्चर, ब्यूरोक्रेसी में सुधार
भाषण से छुया दिल
नेपाल, भूटान, जापान की यात्रा
नर्सो की कुशलपूर्वक वापसी
मंत्रियो पर भी अंकुश
डब्लूटीओ पर सख्त स्टैंड
सिंगल विंडो क्लियरेंस
एफिडेविट से मुक्ति

जिन मुद्दो पर मचा बवाल :-
 मंहगाई पर लगाम नहीं पूरी तरह
मंत्री के बेटे पर रपे का चार्ज
ईरानी की डिग्री पर बवाल
हिंदी के मुद्दे पर विवाद
यूपीएससी पर आंदोलन
भड़काऊ बयान बने आफत
उप - चुनावो में कमजोर प्रदर्शन
राजनाथ, जेटली पर ऊँगली उठना
बड़े फैसले :-
आम बजट
रेल किराए में वृद्धि
जनधन योजना
प्लानिंग कमीशन पर ताला
पाकिस्तान को जवाब
स्चच्छता मिशन 10 अक्टूबर से राष्ट्रीय स्चच्छता योजना चलने की घोषणा
जजों की नियुक्ति (क्लोजियम सिस्टम खत्म )
जुवेनाइल एक्ट में बदलाव

मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट :-
100 स्मार्ट सिटी
गंगा सफाई
बुलेट ट्रेन

क्या अपना पक्ष रखना  और अपनी बात कहना  पक्षपात है क्या ? मैं न मोदी एजेंट हूँ न कांग्रेस से दुश्मनी जो लगा वो लिखा जो देखा वो कहा.....

आपका,
कृष्णा नन्द राय