Monday 9 June 2014

सूर्य देवता को पत्र..


प्रिय  सूर्य देवता,

कुछ दिनों की गर्मी देख अब लग रहा है की हनुमान जी गलती कर दी आप को छोड़ कर, मैं आप के ऊपर कोई ब्लॉग तो नहीं लिखूंगा पर इस पत्र के माध्यम से आप से इतना जरूर आग्रह करूँगा की अपनी सैटिंग्स में जा कर अपने ब्राइटनेस को थोड़ा कम कर दीजिए, आप की इस ब्राइटनेस से इतनी गर्मी बढ़ गई है की कहिए मत, सब परेशान है l आखिर क्यों आप इतनी गर्मी फैला रहे हो, वैसे सूर्य देवता कोशिश कर रहा हूँ की हनुमान जी से मेरा संपर्क हो आप के प्रकोप के बारे में बता सकूँ l 
सूर्य देवता जब भी आप को ये पत्र मिले इसे जरूर पढ़िएगा, और विचार करिएगा, उन मजदूरो के बारे में जो आप की तेज  धुप नामा ब्राइटनेस में काम करते है, वो पशु  - पक्षी जो पानी के लिए तरसते है, हम लोग तो एयर कंडीशनर ऑफिस में बैठ के बच जाते है पर, उन गरीब लोगो, हमारे सेना और पुलिस के जवान के बारे में सोचिए, और अपने धुप नामा ब्राइटनेस को कम करिए, बस इस पत्र से इतना ही आप से आग्रह करना था, और जाते - जाते एक आग्रह और इंद्र देव मिले तो कहिएगा उनका भी समय हो चूका है, या उनको भी एक पत्र लिखना पड़ेगा l 
धन्यवाद 
आपका दुखी प्राणी,
कृष्णा नन्द राय