Friday 3 October 2014

कानून को ठेंगा दिखाओ किस किताब में है .....





बड़ा अजीब लगता है जब कुछ लोग ये समझते है की वो तो कोई धार्मिक काम करने जा रहे है और उनके लिए कोई कानून मायने नहीं रखता  ऐसा क्यों? क्या उनके लिए कोई और संविधान है या ऐसा कोई धर्म जो इन्हे ऐसी छूट देता है, क्यों आखिर ऐसा कुछ लोग करते है? और जब कानून ताक पे रखे जाते है ठेंगा दिखया जाता है तब कानून के रखवाले कहा होते है... कहा होती है ट्रैफिक पुलिस जिसके जिम्मे सड़क सुरक्षा का धर्म होता है, यदि ये लोग अपना धर्म निभा रहे है तो पुलिस अपना धर्म क्यों नहीं अपना रही है, जबकि पुलिस धर्म की किताब इनको शक्ति भी देती है... खैर जो देखा मैंने वो लिखा.. पर हम सबको वो किताब ढूंढ़नी पड़ेगी जो इन् धर्म के ठेकेदारो को कानून तोड़ने की छूट दे रखी है, और यदि ऐसी कोई किताब नहीं है तो पुलिस  को अपनी किताब का धर्म अपनाना चाहिए...